गिरडीह, दिसम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला जन सूचना पदाधिकारी गिरिडीह द्वारा सितंम्बर 2025 में तिसरी सीओ को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश देने के 3 महीना बीत जाने के बाद भी तिसरी अंचल के रैयतो को सूचना के रूप में रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं उपलब्ध करायी गयी। इसके विरोध में किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया। धरना में किजपा के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी अब छल प्रपंच पर उतर गये हैं। जिला जन सूचना पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी तिसरी को सूचना उपलब्ध कराने का जो निर्देश दिया गया था, उसकी एक प्रति सूचना मांगने वाले आवेदको को भी रजिस्टर डाक से भेजा गया था, पर अंचल अधिकारी ने पोस्ट ऑफिस को आवेदको को चिट्ठी नहीं देने को कहा। जिस वजह से पोस्ट ऑफिस के द्वारा 3 महीना त...