गिरडीह, अगस्त 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। रजिस्टर टू की प्रति देने में प्रशासन पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए इसके विरोध करने की रणनीति बनाने को लेकर किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में बैठक की। जिसमें दलितों व आदिवासियों को रजिस्टर टू की सत्यापति प्रति नहीं देने के खिलाफ रोष जताया गया। साथ ही इस मामले को केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग और केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में ले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में किसान सहयोगी मंच के जिला अध्यक्ष मुंशी मुर्मू ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने रिट याचिका संख्या 5925/2022 में गिरिडीह जिला के सभी मौजा के रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने का आदेश उपायुक्त गिरिडीह को दिया है। प्रशासन के द्वारा बहुरियाडीह, बुढ़ाचांच, दूधवाटोल, बुद्धूडीह, लोहारी आदि गिरिडीह जिला के विभिन्न अंचल ...