गिरडीह, फरवरी 26 -- गिरिडीह। उच्च न्यायालय द्वारा रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति देने के आदेश के बाद भी गिरिडीह अंचल अधिकारी मो असलम द्वारा सत्यापित प्रति नहीं देने के विरोध में मंगलवार को एक बार फिर किसान जनता पार्टी के बैनर तले किसानों ने शहर में धरना प्रदर्शन किया है। सदर अंचल के किसानों ने मंगलवार को छठी बार झंडा मैदान में धरना दिया और शहर में प्रदर्शन किया। धरना में किजपा के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने 27 फरवरी 2024 को ही रिट याचिका संख्या 5925/2022 में आदेश पारित कर गिरिडीह जिला के सभी मौजा के रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति आवेदन देने पर याचिकाकर्ता अवधेश कुमार सिंह को चार सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। न्यायालय के आदेश के आलोक में अपर समाहर्ता गिरिडीह ने भी अपने कार्यालय के पत...