गिरडीह, मार्च 18 -- तिसरी। तिसरी अंचल के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति एक साल के बाद भी अंचल कार्यालय से नहीं मिलने से आक्रोशित किसान जनता पार्टी के लोगों द्वारा 20 मार्च को तिसरी में सड़क जाम किया जाएगा। इस सिलसिले में किसान जनता पार्टी के कई महिला-पुरुष कार्यकर्ता सोमवार को तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और लोगों ने 20 मार्च को तिसरी में सड़क जाम करने की लिखित सूचना अंचल कार्यालय को दी। इस दौरान किसान जनता पार्टी की महिलाओं ने कहा कि वेलोग एक साल पहले ही आरटीआई से 32 मौजा के रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग की थी। लेकिन अभी तक उनलोगों को रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है। जिससे गांव के लोग अपनी जमीन की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं रहने की वजह से उनलोगों की जमीन दूसरे लोग अतिक्रमण कर रखा ह...