गिरडीह, अप्रैल 29 -- तिसरी, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुई पत्थरबाजी और लाठी चार्ज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किज़पा द्वारा पूरे प्रखंड के लोगों की रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग करना नियम संगत नहीं है। कोई एक व्यक्ति यदि अपना रजिस्टर टू की कॉपी की मांग करता है तो वह एनआर कटवा कर अपनी मांग पूरी कर सकता है। लेकिन एनआर काटने के एवज में पैसा लेकर छायाप्रति नहीं देना भी गलत है। उन्होंने कहा कि पथराव करना या लाठी चार्ज करना दोनों ही ग़लत है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों भी तिसरी में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी करना भी ग़लत था। साथ ही इसमें प्रशासन की भी लापरवाही और नाकामी सामने आयी है। मरांडी ने उक्त बातें सोमवार को कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर...