मैनपुरी, नवम्बर 10 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल पर सोमवार को वीकली रिव्यू बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ ने डा. आरसी गुप्ता ने की। बैठक में एएनएम, सीएचओ, संगनी व सुपरवाइजरों ने भाग लिया। इस दौरान एएनएम के टीकाकरण टेलीशीट की गहन समीक्षा की गई। टीकाकरण टेलीशीट में 5 एएनएम का कार्य अच्छा व 5 एएनएम कार्य खराब पाया गया। बैठक में कार्य खराब होने पर उपकेंद्र चंद्रपुरा की एएनएम विनीता देवी को सीएमओ द्वारा अंतिम चेतावनी दी गई। उनका माह नवंबर का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र के दवाई स्टोर का निरीक्षण किया। जिसमें दवाइयां बिखरी मिलीं। रैक में बहुत कम मात्रा में दवाइयां थीं। वहीं रजिस्टर अपडेट नहीं था। जिसके चलते चीफ फार्मासिस्ट सुशील बाबू एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। सीएमओ ने कहा कि...