बक्सर, नवम्बर 24 -- 12 हजार 500 रजिस्टर्ड किसान हैं पूरे प्रखंड में, सरकारी मूल्य पर जरूरत के अनुसर बंटे बीज गेहूं का बीज तीन योजनाओं के अधार पर हो रहा वितरित चना, मटर, सरसो बीज का पहले हो चुका है वितरित फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय का ई-किसान भवन एक माह से किसानों से भरा रह रहा है। पहले फेज में चना, मटर और सरसो बीज का वितरण रजिस्टर्ड किसानों के बीच शुरू किया गया। गेहूं का बीज वितरित नहीं होने के कारण किसानों में काफी असंतोष था। उन्हें इस बात का डर सता रहा था कि समय से बीज नहीं मिलने पर बुआयी प्रभावित हो सकती है। बार-बार उन्हें समझाया जा रहा था कि गेहूं का बीज अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। फिर जैसे ही गेहूं का बीज आया उसका वितरण शुरू कर दिया गया। तब जाकर किसानों को संतुष्टि मिली। बीज वितरण की जा...