गोरखपुर, मार्च 12 -- हरनहीं(खजनी), हिन्दुस्तान संवाद खजनी इलाके में जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट खत्म होने के बाद दूसरे को बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, खुटभार गांव के निवासी मीरा देवी के पति लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने गांव के निवासी शकुंतला देवी से लगभग 18 डिस्मिल जमीन का 3 लाख रुपये देकर तीन वर्ष पहले 18 अक्तूबर 2022 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया था। एग्रीमेंट समाप्त होने पर पीड़िता को ही जमीन बेचने का झांसा देकर शकुंतला देवी ने उसे 2 अगस्त 2023 को धोखे से दूसरे व्यक्ति को बेच दी। जानकारी मिलने पर मीरा देवी अपने एग्रीमेंट की रकम वापस मांगने लगी। शकुंतला देवी तथा उनका पुत्र संदीप गुप्ता और बहू छाया गुप्ता ने रुपये वापस लौटाने का दावा किया लेकिन वापस नहीं लौटाए। इस बीच मीरा देवी न...