चंदौली, मई 6 -- चंदौली। मंडलायुक्त वाराणसी एस राजलिंगम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एलआरसी लिपिक एवं नजारत शाखा के नाजिर की ओर से रजिस्टरों और अभिलेखों की जानकारी नहीं होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यालयीय कार्यों में इस प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार इस तरह की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सभी पटलों के रजिस्टर मई तक नवीनतम करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी आवश्यक रजिस्टरों, अभिलेखों एवं दस्तावेजों को अद्यतन रखें। उन्होंन...