रामपुर, दिसम्बर 16 -- रजा लाइब्रेरी में शूट किए गए प्रायश्चित मूवी के महत्वपूर्ण दृश्यों के समापन के अवसर पर मंगलवार को लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाइब्रेरी के निदेशक पुष्कर मिश्र एवं एमआईएमटी के अध्यक्ष डॉ. शादाब खान ने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। डॉ. पुष्कर मिश्र ने कहा कि फिल्म प्रायश्चित की शूटिंग रजा लाइब्रेरी, जेसी वल्र्डस्टर और ऐतिहासिक नवाबी पैलेस में हो रही है यह शहर के लिए गर्व की बात है। डॉ. शादाब खान ने रामपुर के कलाकारो प्रोत्साहन किया एवं उसको इस कार्य के लिए सभी को बधाई एवं हर तारिके कि तन-मन से समर्थन का देने का वादा किया। ऋषभ रस्तोगी ने कहा कि रामपुर और उत्तर प्रदेश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस फीचर फिल्म की शूटिंग पिछले तीन महीने से रामपुर के अलग-अलग स्थानों पर कर रहे हैं। मुंबई से बजरंगी भा...