रामपुर, अगस्त 7 -- राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रेंजर रोवर और छात्र-छात्राओं के द्वारा तिरंगा निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जागृति मदान धीगड़ा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व आम जनमानस में देशभक्ति की भावना का विकास राष्ट्रीय चिन्हों, प्रतीकों , राष्ट्रगान व आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद किया जाएगा। इस दौरान एनसीसी प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र सिंह, डॉ.साक्षी त्यागी,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नरेश कुमार ,डॉ. ईरम नईम, डॉ. प्रमोद कुमार, रेंजर रोवर प्रभारी डॉ.राजेश कुमार ,डॉ. माया भारती आदि मौजू...