रामपुर, जुलाई 17 -- राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई है। जिसमें 1449 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है। महाविद्यालय में बीए, बीएससी और बी-कोम के लिए 2500 सीटें हैं, जिसके लिए 3005 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जिले में रुहेलखंड विश्वविद्यालय से अलग होने के बाद गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से जिले के सभी कॉलेज जुड़ गए हैं। जिले में बिलासपुर, शाहबाद और अन्य तहसीलों में पांच सरकारी डिग्री कॉलेज हैं, जिनमें विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया जारी है। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट 1449 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल चुका है। पहली मेरिट लिस्ट के एडमिशन पूरे हो चुके हैं। शेष बची सीटों को भरने के लिए अब दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। राजकीय रजा स्न...