जमुई, सितम्बर 11 -- जमुई, एक प्रतिनिधि शहर में कई नई कॉलोनी बस गई लेकिन सुबिधा के नाम पर जीरो है। इन्हें कॉलोनी में शहर के बीचो-बीच बेस पश्चिम की ओर एक नई कॉलोनी है राजा नगर इस कॉलोनी की पहचान आज की तिथि में डॉक्टर रोड के रूप में जाना जाने लगा है। इस मार्ग पर अभी करीब 10 से अधिक क्लीनिक है, जहां प्रतिदिन काफी संख्या में मरीजों का आना-जाना रहता है। दुर्भाग्य है इतना महत्वपूर्ण कॉलोनी बस जाने के बाद भी यहां सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है। जब सड़क ही नहीं बना तो अन्य सुविधाओं की बात करना भी बेमानी है। ना तो नालियों के पानी के निकास की व्यवस्था है ना ही अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इस कॉलोनी का मुख्य सड़क का निर्माण करीब 30 वर्ष पूर्व सांसद ब्रहमानंद मंडल के कोटे से कराया गया था। उसके बाद से आज तक नगर परिषद में इस सड़क के बनने ...