लखीमपुरखीरी, अगस्त 20 -- कोतवाली गोला क्षेत्र के रजागंज इलाके में चोरों ने अब ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि चोर पहले रेलवे स्टेशन पर गाड़ी खड़ी कर लोकेशन ट्रेस करते हैं और उसके बाद ड्रोन के जरिए गांवों की निगरानी कर अंदर घुसने की कोशिश करते हैं। यह समस्या खासकर रजागंज, सौठन और पिपराहिया गांवों में अधिक देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रात होते ही आसमान में ड्रोन जैसी लाइटें दिखने लगती हैं, जिससे लोग भयभीत हो जाते हैं। बीती रात सौठन गांव के प्रधान ने संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पा लिया। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से उनकी नींद उड़ गई है और सुरक्षा को लेकर भय ...