बेगुसराय, अगस्त 1 -- नावकोठी। थाने के रजाकपुर से पुलिस ने 10 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रजाकपुर वार्ड संख्या 08 में स्व. रामचंद्र राय के पुत्र अरविंद राय के घर पर पुअनि रंजीत कुमार ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में घर के पीछे 5-5 लीटर के प्लास्टिक के दो जार में कुल 10 लीटर देसी चुलाई के साथ अरविंद राय को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर पूर्व से भी थाना कांड स़ंख्या 112/25 के तहत देसी चुलाई शराब बेचने का का़ंड अंकित है। मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...