बेगुसराय, जुलाई 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाने के रजाकपुर में रविवार की देर रात गले में फंदा लगाकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका लूटन पासवान की 17 वर्षीया पुत्री निर्मला कुमारी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसआई कुंदन रजक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। मृतका के गले में साड़ी का फंदा था तथा पंखे के हुक से झूल रही थी। उसे फंदे से उतार कर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार को घरेलू काम करने हेतु भाभी से तू तू मैं मैं हुआ था। इससे आक्रोशित होकर सभी घर के सदस्यों के सो जाने के बाद गले में फंदा लगाकर उसने खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह परिजनों ने जागने के बाद निर्मला की खोज की ...