बेगुसराय, जुलाई 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। रजाकपुर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। अभी तक इसका निर्माण कार्य आधा समाप्त हो जाता किन्तु शिलान्यास के चार माह बाद भी पंचायत सरकार भवन रजाकपुर का निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक गड्ढा खोदने के बाद कार्य शुरू ही नहीं किया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोश इस बात से भी है कि पुराने पंचायत भवन की पश्चिमी दीवार वर्षा होने से गड्ढे में गिर गयी है। शौचालय गिरने के कगार पर है। इतना ही नहीं, गड्ढे में पानी जमा है। बच्चों के इसमें गिरने का डर बना हुआ है। मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने बताया कि काफी जद्दोजहद के बाद पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई है। स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने 23 मार्च को इस भूमि पर पंचायत...