बेगुसराय, मई 6 -- नावकोठी, निज संवाददाता। रजाकपुर के युवक की मौत पिछले चार मई को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वाहन दुर्घटना में हो गयी। वह रजाकपुर के स्व. जगदीश राय का लगभग 35 वर्षीय पुत्र अभिनाश राज था। वह पिछले कई वर्षों से कॉन्ट्रेक्टर के रूप में कार्य करता था। रात्रि में लगभग नौ बजे कार्य स्थल से अपनी बाइक से डेरा लौट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इलाज में ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। बाराबंकी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उसका शव मंगलवार को रजाकपुर लाया गया। लाश पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उसकी मां उषा देवी, पत्नी बबीता देवी, भाई दहाड़ मारकर रो पड़े। मां तो रोते रोते बेसुध हो रही थी। कह रही थी कि अब हमरा के देखतै हो बेटा। लोग ढांढस बंधा रहे ...