बेगुसराय, जून 27 -- नावकोठी, निज संवाददाता। रजाकपुर पंचायत में आशा कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर चयन हेतु आमसभा का आयोजन पंचायत भवन परिसर में किया गया। अध्यक्षता मुखिया श्वेता भारती ने की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने चयन प्रक्रिया के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 06, 08,12 में आशा पद रिक्त रहने से इन वार्डों में आशा चयन किया जाना है। वार्ड संख्या 06 में रिक्त पद के विरुद्ध किरण कुमारी पति संतोष कुमार, रूबी कुमारी पति राजीव कुमार, चांदनी कुमारी पति सुनील यादव का आवेदन प्राप्त हुआ। किरण कुमारी का सर्वाधिक प्राप्तांक के आधार पर आशा पद पर चयन किया गया। वार्ड संख्या 08 में एकमात्र आवेदन आशा कुमारी पति स्व. रंजीत चौधरी का आवेदन प्राप्त हुआ। सर्वसम्मति से मसोमात आशा कुमारी का चयन किया ग...