हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बीती रात नगर पालिका परिषद शाहाबाद द्वारा बनवाये गये रैन बसेरों का निरीक्षण किया। ईओ को निर्देश दिये कि रैन बसेरों में महिला व पुरूष के लिए अलग-अलग व्यवस्था करायें। रजाई, गद्दे ठीक हो। साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगायें। रैन बसेरों के पास एवं नगर के मुख्य-मुख्य चौराहों आदि स्थानों पर आम लोगों की राहत के लिए अलाव जलवायें। रैन बसेरों में आने वाले यात्रियों एवं असहाय लोगों से कर्मचारी अच्छा व्यवहार करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...