पलामू, दिसम्बर 2 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के नावा बाजार थाने के रजहारा कोठी में कोल माइंस को लेकर पंडवा एवं रजहारा के सैकड़ों ग्रामीणों की बैठक मंगलवार को कोठी गांव में हुई। सामाजिक कार्यकर्ता राजबली महरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवगठित कमेटी ग्रामीण विकास समिति का विस्तार करते हुए उप मुखिया अशोक चौहान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में स्थानीय मुद्दों पर गहन विमर्श किया गया। रैयतों के साथ हो रहे भेदभाव व दोहरे मापदंड के खिलाफ जनसंघर्ष चलाने का निर्णय लिया गया। नवगठित कमेटी में संतन राउत सरदार को उपाध्यक्ष, रविन्द्र चौहान को प्रधान सचिव, कमल कुमार को सचिव, सुभाष कुमार मेहता को कोषाध्यक्ष, निरंजन चौहान व अजित प्रजापति को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...