आगरा, मई 30 -- कोतवाली क्षेत्र में गढ़िया गांव के जंगल में बंबा किनारे एक ग्रामीण का शव मिला है। शिनाख्त के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गढ़िया रजवाह किनारे भूसा बुर्जी के समीप एक ग्रामीण का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। मृतक की शिनाख्त 45 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र इंस्पेक्टर सिंह निवासी बहोरनपुर गंजडुंडवारा के रूप में हुई। घटना स्थल से पुलिस को बीडी माचिस, गुटखा पाउच आदि मिले हैं। मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने बत...