बागपत, सितम्बर 15 -- रजवाहों, नालों, माइनरों में गंदगी भरी होने और सफाई नहीं होने से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। शिकायतों के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे लोगों में रोष हैं। चाहे शहर से गुजरने वाला मीरापुर रजवाहा हो, चाहे नाले हो या फिर गांवों में मौजूद खास जिसमे नदी, नालों से पानी होकर बहता है। इनकी सफाई नहीं होने की वजह से गन्दगी का स्तर बढ़ता जा रहा है। इससे शहरवासियों व ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बरसात के दिनों में पानी के निकासी की समस्या पैदा हो जाती है जिससे चारों तरफ गन्दगी हो जाती है। निकासी ना होने के कारण जगह-जगह जलभराव रहता है जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का हर समय खतरा मंडराता रहता है। खास में पानी रुकने से खेतो में में भी पानी जमा हो जाता है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। इससे किस...