नोएडा, मई 11 -- रबूपुरा, संवाददाता । रविवार सुबह रजवाहे से अर्धनग्न हालत में महिला की लाश मिलने से सनसनी मच गई। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर शव को रजवाहे में लाकर फेंका गया है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी। जानकारी के मुताबिक रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के रबूपुरा-भाईपुर मार्ग पर रजवाहे के खेड़ा पुल से रविवार को लोग गुजरे तो उन्हें एक अर्ध नग्न हालत में महिला का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतका की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला के सिर से खून बह रहा था और उसकी कमर से ऊपर के शरीर पर कपड़े नहीं थे। आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है। साथ ह...