बागपत, मई 5 -- बड़ौत। मलकपुर के पास राजवाहे में एक किशोर का शव मिला था। उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई थी। दो दिन बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकीं। उधर पुलिस शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों व जिलों में संपर्क कर रही है। मलकपुर के पास राजवाहे में शनिवार को एक 16 वर्षीय अज्ञात किशोर का शव पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे, जिन्हें देखकर लग रहा था कि किशोर की पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई। उधर पुलिस शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों व जिलों में संपर्क कर रही है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...