गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- वेव सिटी क्षेत्र के दीनानाथपुर पूठी गांव की घटना पूर्व प्रधान ने केस दर्ज कराया, जांच में जुटी पुलिस गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दीनानाथपुर पूठी गांव के रजवाहे में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया। पशुवध की चर्चा से काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। वेव सिटी पुलिस का कहना है कि गांव के पूर्व प्रधान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। दीनानाथपुर पूठी गांव के पूर्व प्रधान बालेश्वर पार्चा ने बताया कि 12 जनवरी को मुकेश यादव के खेत के पास रजवाहे में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले। सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंच गए और डायल-112 पर सूचना दी। इसके बाद वेव सिटी पुलिस ने मौका-मुआयना किया। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि आसपास इस तरह की घटना पहले कभी सामने नहीं आई। लोगों ने आशंका जताई कि अज्ञात लोगो...