बागपत, अप्रैल 22 -- रमाला गांव से गुजर रहे रजवाहे के पानी में अचानक करंट आ गया, जिससे दो भैंसों की मौत हो गई। मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भैंसों का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी अनुसार गांव रमाला निवासी कर्णसिंह कश्यप पुत्र पालेराम गांव के पास से गुजर रहे रजवाहे में अपनी भैंसों को नहाने के लिए लाया था। रजवाहे में भैंस पानी पी रही थी, अचानक पानी में करंट आने से पानी पी रही दो भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली निगम की लापरवाही से पानी में करंट आने से भैंसों की मौत हुई है। रजवाहे के किनारे लोहे के पोल पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिसमें अक्सर करंट उ...