मेरठ, मई 10 -- जानी रजवाहे में शनिवार शाम अपने भाई और दोस्तों के साथ नहाने आए युवक की गर्दन टूटने से मौत हो गई। हादसे के चलते मौके पर अफरातफरी मच गई। डाक्टरों ने युवक की गर्दन टूटने से मौत होने की बात कही। गाजियाबाद के टीला मोड क्षेत्र के भोपरा निवासी 24 वर्षीय जावेद पुत्र गफ्फार भाई चांद, दोस्त नसीब के साथ कार से जानी रजवाहे में नहाने आया था। बताया गया है कि रजवाहे पर पानी मात्र तीन फिट था और युवक ने ऊपर से ही पानी में छलांग लगा दी। पानी कम होने की वजह से जावेद की गर्दन टूट गई और वह बेहोश हो गया। जावेद को लेकर उसका भाई व दोस्त अस्पताल पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो भाई चांद, जावेद का शव लेकर वहां से चले गए। बताया गया है कि जावेद की गर्दन टूटी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...