बुलंदशहर, अगस्त 26 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में चांदपुर रोड स्थित रजवाहे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव अर्द्धनग्न हालत में बरामद हुआ है। शरीर पर चोट का कोई निशान न होने के चलते उसके डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। सोमवार दोपहर को नगर पुलिस को सूचना मिली कि चांदपुर रोड स्थित रजवाहे में पुलिया के पास अज्ञात व्यक्ति का शव अटका हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र करीब 50वर्ष के आसपास थी। शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था। शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं मिला है। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया, किंतु सफलता नहीं मिल सकी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ...