बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में एक रजवाहे की पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर उसकी बाइक, 46 हजार की नगदी और मोबाइल आदि सामान लूट लिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में पहासू के गांव लालनेर निवासी पीड़ित वीरेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह ने लूट की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित ने बताया कि वह दो नवंबर की शाम को अपनी बाइक से सेल्टन होटल से शांतिद्वीप होटल की तरफ जाने वाले रजवाहे की पटरी से होता हुआ गांव भटौना जा रहा था। रास्ते में एक पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर रोक लिया। बदमाशों ने पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर आतंकित करते हुए उसका मोबाइल, प...