बागपत, दिसम्बर 21 -- कस्बा जंगल में मितली रजवाहे की पटरी टूट जाने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई हैं। बसी और सालावतपुर खेड़ी आदि गांवों के लिए बनाई गई काली सड़क भी पानी के साथ बह गई। जिससे जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बा जंगल से मीतली रजवाहा गुजर रहा है। यह रजवाहा फखरपुर और मंडौला होते हुए यमुना नदी में गिर रहा है। काफी दिनों से फखरपुर गांव से आगे रजवाहे का अस्तित्व समाप्त बना हुआ है। इसलिए कस्बे में ही इसका पानी रुक जाता है। तीन दिन पहले कस्बा जंगल में पानी के दबाव से इसकी पटरी टूट गई थी। तब किसानों ने कड़ी मशक्कत के जरिए पटरी की मरम्मत कर दी थी, लेकिन रजवाहे में अधिक पानी आ जाने से फिर से पटरी टूट गई। उसका पानी भी किसानों के खेतों में बहने लगा। जिससे किसान परविंदर, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, प्रमोद, विपिन और केंद्र...