मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- इस्लामाबाद भूड बस्ती के पास रजवाहे की पटरी टूट जाने से बस्ती में भरे पानी से लोगों को बडी परेशानी हुई। मकानों में भरे पानी के बाद बस्ती में रहने वाले कुछ लोग मकानों का ताला लगाकर चले गएं। लोगों ने एक सप्ताह में तीसरी बार पटरी को टूटे जाने की जानकारी दी है। रजवाहे की पुलिया की सफाई न होने से रजवाहे में पानी अधिक होने से लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। इस्लामाबाद भूड बाग बस्ती में रहने वाले सैकडों लोग कई परेशानियों से जूझ रहे है। प्रापर्टी डीलर ने लोगों को बस्ती में हर सुविधा दिए जाने की बात कही थी बावजूद इसके लोगों को परेशानी उठानी पड रही है। सोमवार की देर रात को बस्ती के बराबर से गुजर रहे रजवाहे की पटरी टूट गई। पटरी टूट जाने के करीब आधे घंटे के अन्दर बस्ती मे बने मकानों में दो से तीन फीट पानी भर गया। मकानों व बस...