बागपत, दिसम्बर 11 -- बावली व लाहोड्डा रजवाहे की पटरी टूटने के कारण किसानों की सेंकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। सूचना के बावजूद जब अधिकारी नहीं पहुंचे तो किसानों ने खुद ही मिट्टी डालकर क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। गुरुवार की सुबह सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक करने का काम शुरू किया। दरअसल, लाहोड्डा गांव के पास से बावली रजवाहा गुजर रहा है। राजवाहे की पटरी एक तरफ से काफी संकरी होने के कारण अचानक टूट गई जिससे राजवाहे का पानी किसानों के खेतों में जा घुसा। लाहोड्डा गांव के ही किसानों द्वारा बोई गई गेहूं, सरसों, गन्ने की फसल में कई फीट तक राजवाहे का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। किसानों का आरोप था कि इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन कोई मौके पर न...