बागपत, अप्रैल 23 -- बड़ौत शांति पुरम स्थित मीरापुर रजबहे की पटरी को उखाड़कर छोड़ दिया गया है जिससे लोगों के घरों के बाहर गहरे गड्ढें व जलभराव हो गया है। मार्ग बाधित होने से परेशान लोगों ने प्रदर्शन कर निर्माण कार्य शीघ्रता से कराने की मांग की। नेहरू रोड नहर के पुल से लेकर गुराना रोड पुल तक रजबहे की पटरी व नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व रजबहे की रिटेनिंग वॉल का निर्माण चल रहा था। नाली निर्माण के लिए जेसीबी मशीन द्वारा पटरी को खोद दिया गया है। जिसके चलते शांति पुरम मोहल्ले के लोगों व दुकानदारों की दुकानों के सामने गहरे गड्ढे और जल भराव हो गया है। जिससे परेशान स्थानीय लोगों ने पटरी पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें नौकरी पर जाने व उनके बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ...