गोपालगंज, दिसम्बर 13 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के जादोपुर-मंगलपुर पुल के समीप गंडक नदी के तट पर स्थित ग्राम रजवाही में डॉल्फिन और घड़ियाल संरक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस क्षेत्र को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित करने की दिशा में सदर विधायक सुभाष सिंह ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा पर्यटन विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि गोपालगंज प्रखंड के जादोपुर-मंगलपुर महासेतु के समीप रजवाही एवं आसपास के दियारा क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में संरक्षित जीव गंगेटिक डॉल्फिन और घड़ियाल पाए जाते हैं। इनके संरक्षण और संवर्द्धन के लिए भारतीय वन्यजीव संरक्षण संस्थान के वैज्ञानिक दल द्वारा गहन अध्ययन भी किया जा चुका है। इस संबंध में विधान पार्षद राजीव कुमार उ...