एटा, जुलाई 3 -- गांव मधुपुरा स्थित रजवाहा में नहाते समय मासूम डूब गया। तलाश के दौरान बालक का शव देरशाम मिला। बताया जा रहा है कि रजवाहा में दीवार से कूदते थे और दूसरी तरफ जाकर निकलते थे। आशंका जताई जा रही है कूदते समय पैर फिसलने पर सिर में चोट लगने के बाद बाहर नहीं आ पाया। थाना मलावन के गांव मधुपुरा निवासी सात वर्षीय बालक रोहित पुत्र पंछीलाल गांव में ही बड़े भाई, अन्य बच्चों के साथ रजवाह में नहा रहा था। बताया जा रहा है कि एक तरफ से पानी में कूदते थे और दूसरी तरफ जाकर पानी में निकल रहे थे। दोपहर में नहाते समय पानी में कूदा उसके बाद से पानी से बाहर निकल पाया। बताया जा रहा है कि साथी बालक ही पहले तलाश करते थे। बालक के न मिलने के बाद करीब एक घंटे के बाद घरवालों को गांव में जाकर जानकारी दी। पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गय...