भभुआ, दिसम्बर 26 -- बोले सीओ, जो निर्माण कराएगा उसके खिलाफ केस कर जेल भिजवाएंगे चांद के थानाध्यक्ष भी पहुंचे थे रजवाहा पर अवैध निर्माण की जांच करने (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। रजवाहा पर अवैध तरीके से कराए जा रहे सड़क निर्माण पर प्रशासन ने शुक्रवार को रोक लगा दी और चेतावनी दी कि दुबारा प्रयास करने पर कार्रवाई की जाएगी। चांद मौजा में दाढ़ी मिस्त्री की वेल्डिंग दुकान से उतर तरफ नहर के पास गुजर रहे रजवाहे में निर्माण कराया जा रहा था। इसको लेकर चांद के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई तो अधिकारी स्थल पर पहुंचे और शिकायत को सही पाकर उस पर रोक लगा दिए।थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार पुलिस अफसर व जवानों के साथ पहुंचकर पूछताछ शुरू की। लेकिन, वहां जुटी ग्रामीणों की भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति में उसका नाम नहीं बताया, जो अवैध निर्माण करा रहा था। उन्होंने मजदूर...