बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- अहार। अहार क्षेत्र के गांव पौटा बादशाहपुर में रजवाहे की पटरी कटने से किसानों की पचास बीघा से अधिक गेहूं की फसल पानी में डूब गई। सूचना दिए जाने के बाद भी सिंचाई विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे गुस्साए किसानों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र के गांव पौटा बादशाहपुर में रविवार की सुबह रजवाहे की पटरी कट जाने से किसानों के खेतों में पकी खड़ी गेहूं की पचास बीघा से अधिक फसल जलमग्न हो गयी। डूबी फसल देखकर किसानों ने रजवाहे की पटरी कट जाने सिचाई विभाग के कमचारियों को दी। लेकिन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा।पटरी कटने से किसान विकल शर्मा,जोगेश,ब्रजमोहन शर्मा,बालकिशन शर्मा,देव शर्मा,बिसम्बर शर्मा,राजेन्द्र,भवेंद्र,राजेन्द...