लातेहार, नवम्बर 16 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के रजवार पंचायत में प्रस्तावित रजवार कोल ब्लॉक को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि किसानों की भूमि अधिग्रहित करने के उद्देश्य से कोल ब्लॉक की ओर से फर्जी ग्रामसभा और जनसुनवाई कराई जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर हालात की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में अनीता देवी ने स्पष्ट कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के मुताबिक किसानों की सहमति और उचित मुआवजा सबसे पहली शर्त है। किसी भी कंपनी द्वारा किसानों को जबरन बेदखल करने या कानून की अवहेलना करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनभावनाओं को कुचला गया तो ज़ोरदार जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार...