मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुशहरी, हिसं। मुशहरी प्रखंड के रजवाड़ा से दरधा तक बूढ़ी गंडक नदी के उत्तरी तटबंध से जल संसाधन विभाग ने शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता जेसीबी लेकर डुमरी स्थित तटबंध पर पहुंचे। उन्होंने तटबंध पर अतिक्रमण किए लोगों को अपने बथान, मवेशी, भूसा घर, जलावन आदि शीघ्र हटवाने को कहा। पदाधिकारियों ने जैसे जेल चौक से रजवाड़ा तक बूढ़ी गंडक नदी तटबंध का कालीकरण किया गया है, वैसे ही रजवाड़ा से दरधा तक भी बांध का पक्कीकरण किया जाना है। जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उसके बाद लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...