इटावा औरैया, दिसम्बर 16 -- इटावा, संवाददाता। ईकरी व मड़ौली के किसानों में विधीपुरा रजवहा सफाई को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। किसानों का आरोप है कि पहाड़पुर पुलिया से लेकर ईकरी पुलिया तक रजवाहा की अब तक सफाई नहीं कराई गई है। जबकि क्षेत्र में दो बार सफाई कार्य हो चुका है। किसानों का कहना है कि भोगनीपुर नहर से पानी का प्रवाह विधीपुर रजवाहा में आ चुका है, लेकिन टेल के गांवों ईकरी पहाडपुर मड़ौली तक नहीं पानी नहीं पहुचा।किसान सिंचाई के लिए परेशान हैं। विभाग ने रजवाहा की सफाई सिर्फ कागज़ों में पूरी दिखा दी। नतीजा यह है कि पहाड़पुर से ईकरी पुलिया तक रजवाहा गाद और कचरे से पटा पड़ा है, जिससे सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि जल्द ही रजवाहा की पूरी तरीके से सफाई नहीं कराई गई, तो गेहूं और सरसो...