जमुई, सितम्बर 7 -- झाझा । नगर संवाददाता रजला औरैया स्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद रहने पर अभाविप व ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रखंड के रजला औरैया गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो हमेशा बंद पड़ा हुआ रहता है। यह स्वास्थ्य केंद्र, जो कभी ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का एक मात्र सहारा था, आज खंडहर में तब्दील हो चुका है। भवन की दीवारें जर्जर हैं। परिसर में गंदगी और घास-फूस फैला हुआ है तथा यह जगह आवारा पशुओं का अड्डा बन चुका है। स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से ग्रामीणों को मामूली बीमारी से लेकर गंभीर आपात स्थिति तक में 6 किलोमीटर दूर झाझा जाना पड़ता है। इससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता है बल्कि मरीजों को समय पर इलाज न मिलने से उनकी जान पर भी खतरा बना रहता है। इस गंभीर समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग...