रामगढ़, जुलाई 23 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर में प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान काफी वीआईपी मूवमेंट भी होती है। इस लिए पर्यटन के दृष्टिोण से रजरप्पा मंदिर को ए ग्रेड के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त हैं। आमलोगों को सुविधा में सुधार को लेकर आए दिन कदम उठाए जाते रहे हैं। इसी के तहत मंदिर परिसर और दामोदर - भैरवी संगम स्थल की सफाई के साथ रख-रखाव का जिम्मा सीसीएल सहायतार्थ सेवा फाउंडेशन को दी गई है। सेवा फाउंडेशन अगले दो वर्षों के लिए दैनिक रख-रखाव सहित सफाई व्यवस्था संभालेगी। इसे लेकर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेवा फाउंडेशन और जिला प्रशासन रामगढ़ के बीच मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। सीसीएल के सीएसआर फंड और जिला प्रशासन की देखरेख में, सेवा फाउंडेशन के स्वयंसेवक दो वर्ष...