गोपालगंज, सितम्बर 16 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के थाना गेट के समीप इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पूजा पंडाल को दूधिया रोशनी और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। श्री दुर्गा पूजा संघ समिति की भव्य पूजा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समिति के सदस्य और स्थानीय बाजार के लोग इसमें पूरे उत्साह से भाग ले रहे हैं। थाना गेट के पास बन रहा पंडाल रजरप्पा माता मंदिर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई करीब 40 फीट रखी गई है। इसे वाटरप्रूफ बनाने में कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं। भक्तों की सुविधा के लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। समिति सदस्य रतनेश कुशवाहा, प्रकाश कुमार उर्फ गुड्डू कुशवाहा, राजकिशोर यादव, वीरेन्द्र सोनी, चुन्नू कुशवाहा, जसवंत कुमार, अनिल ...