रामगढ़, जुलाई 2 -- रजरप्पा। निज प्रतिनिधि मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में मंगलवार को आषाढी़ पूजा हुई। दिन के 12:00 बजे भक्तिभाव के साथ पूजा शुरु हुई। एक घंटे तक मां छिन्नमस्तिका की विशेष पूजा अर्चना हुई। इससे पूर्व, स्थानीय पुजारियों ने पूरे पारंपरिक ढंग व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। उसके बाद मां भगवती को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग और विभिन्न प्रकार के ऋतु फल चढ़ा कर मां से आशीर्वाद मांगी गई। साथ ही बलि स्थल में तीन बकरे की बलि भी दी गई। सबसे पहले दूध और गंगाजल के अलावे कई प्रकार के अन्य द्रव्यों से माता का विशेष स्नान कराया गया। इसके बाद फूलों से माता का श्रृंगार किया गया। उसके बाद बेहतर फसल व अच्छी बारिश, राज्य व समाज की तरक्की की सुख-शांति की कामना को लेकर मां भगवती के दरबार में आषड़ी पूजा किया गया। आरती के बाद मौजूद ल...