बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- रजरप्पा जा रहे नालंदा के 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत, 4 अन्य जख्मी झारखंड के चरही थाना क्षेत्र में हुआ हादसा नूरसराय व परवलपुर प्रखंडों के 6 युवक जा रहे थे रजरप्पा फोटो : हादसा01-हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। हादसा02-हादसे का शिकार दोनों युवकों का फाइल फोटो(पीले कपड़े में सोनू व उजले कपड़े रूपक) नूरसराय, निज प्रतिनिधि। रजरप्पा जाने के दौरान शुक्रवार की रात नूरसराय व परवलपुर प्रखंड के छह युवक सड़क हादसे के शिकार हो गये। झारखंड के चरही मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार में धक्का मार दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। गंभीर रूप से जख्मी चार युवकों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में नूरसराय मेन रोड निवासी अशोक हलवाई का पुत्र रूपक कुमार उर्फ गोलू व साहसराय मोहल्ला निवासी अरुण चौधरी का पुत्र सोनू...