कानपुर, दिसम्बर 20 -- बिधनू। दहेली गांव में शुक्रवार रात उदयपुर रजबहे की सकरी पुलिया चोक होने से उफनाए पानी ने 150 बीघे गेहूं की फसल को चौपट कर दिया। शनिवार की सुबह खेत किसान पहुंचे तो फसल डूबी देख जमकर नारेबाजी की। सूचना पर नहर विभाग के कर्मचारी पहुंचे और रजबहे की पटरियों को ठीक कराया। लेखपाल ने मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। दहेली गांव के पास से गुजर रहे उदयपुर रजबहे में राम गंगा नहर से पानी आता है। शुक्रवार की रात सिंचाई के लिए डैम से पानी छोड़ा गया, हालांकि दहेली गांव के पास रजबहे की पुलिया सकरी होने के साथ कचरा फंस जाने से चोक हो गई। इसकी वजह से रजबहे की दोनों तरफ की पटरियां जलबहाव से कट गई। इससे गांव के मयंक तिवारी, बाबू कछवा, रजनू सिंह, संदीप, आनन्द प्रसाद दुबे, राजपूत कुशवाहा, राजकुमार, सुशील कश्यप, अनिल कुमार, देवीप्रसाद, दयाशंकर, ...