उन्नाव, दिसम्बर 22 -- उन्नाव। सिंचाई विभाग ने रजबहा व माइनरों की सफाई का काम पूरा होने का दावा करते हुए पानी छोड़ दिया है। शारदा खंड क्षेत्र की माइनरों में पानी पहुंचने में करीब दस दिन का समय लगेगा। वहीं सिंचाई खंड कुछ नहरों में एक सप्ताह बाद पानी छोड़ेगा। सफाई में हुए खर्च के भुगतान के लिए दो सत्यापन टीमें गठित की गई है। सत्यापन के बाद भुगतान प्रक्रिया शुरू होगी। किसानों के खेतों तक नहरों से पानी पहुंचाने के लिए शारदा व सिंचाई खंड नहरों की सफाई में इस बार 5.51 करोड़ रुपये की टेंडर प्रक्रिया की थी। जिससे टेल तक पानी पहुंचे और किसान अपनी फसलों की बेहतर ढंग से सफाई कर सकें। लेकिन लगातार सफाई कार्यों की गुणवत्ता को लेकर किसान सवाल उठा रहे हैं। किसानों ने टेल तक पानी न पहुंचने की आशंका जताते हुए सफाई कार्यों की जांच की मांग उठाई है। शारदा व सिंच...