उन्नाव, जनवरी 22 -- न्योतनी। हसनगंज क्षेत्र मे रजबहा व माइनरों की सफाई में जमकर खेल हुआ। सफाई में गड़बड़ी के कारण अब खांदी कट रहीं हैं और किसानों की फसलें जलमग्न होने से बर्बाद हो रहीं हैं। बीस किमी लंबे न्योतनी रजबहा की दिसंबर महीने में सफाई हुई और 28 दिसंबर को पानी छोड़ा गया। टेल तक पानी पहुंचने से पहले ही समदपुर गांव के सामने खांदी एक सप्ताह पहले खांदी कट गई थी। इससे किसानों की फसलें जलमग्न हो गईं। खांदी का पानी अशूरन खेड़ा गांव के नाले से होकर सई नदी मे गिर रहा है। समदपुर गांव के लोगों ने सिंचाई विभाग को सूचना दी लेकिन किसी भी जिम्मेदार शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखाई। किसानों का आरोप है कि रजबहा की सफाई में ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार किया। लापरवाही के कारण जगह-जगह खांदियां कट रहीं है। निगरानी की जिम्मेदारी उठाने वाला सिंचाई विभाग भी ठेकेदार...