गंगापार, फरवरी 26 -- विकास खंड मेजा के खीरी में बहने वाले सभी रजबहा और पंप से संचालित होने वाली नहरें लगभग सूखी हैं। किसान पानी के लिए आज भी परेशान नजर आ रहे हैं और अपने पिछड़े गेहूं की सिंचाई अपने ही निजी संसाधनों से किसी तरह करके अपनी गेहूं की फसल को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि क्षेत्र में बहने वाली सुजनी रजबहा, इटवा रजबहा और लोहरा पंप कैनाल से संचालित नहर ज्यों की त्यों पानी के अभाव में सूखी पड़ी है। हां नहरों को गीला करने के लिए इसमें हफ्ते में एक बार थोड़ा पानी जरुर डाल दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...